
कौन है यहाँ ?
अगर इस दुनिया मे सिर्फ़ हम हैं, तो यह दुनिया बोहोत कम है
अगर इस दुनिया में सिर्फ़ मैं हूँ, तो यह दुनिया बोहोत कम है ।
अगर इस दुनिया में रहना है, तो यह दुनिया बोहोत कम है
अगर इस दुनिया में जीना है, तो यह दुनिया बोहोत कम है,
अगर यहाँ ज़िंदा रहना है, तो यह दुनिया बोहोत कम है ।
मनुष्य के पास सब कुछ होते हुए भी अगर कमियाँ हैं,
तो यह दुनिया बोहोत कम है ।
मनुष्य को सब कुछ चाहिए ,
लेकिन अगर सब कुछ पा कर भी कोई ग़म है,
तो यह दुनिया बोहोत कम है ।
Beautiful
LikeLike