इंग्लिश में कहते हैं “birthday”, हिंदी में कहते हैं “दारू” ।
इंग्लिश में कहते है “I took a practical decision.”, हिंदी में कहते हैं “वो आस्तीन का साँप है !”
इंग्लिश में कहते हैं “I have moved on”, हिंदी में कहते हैं “था ही धोकेबाज़.”
इंग्लिश में कहते हैं “attitude”, हिंदी में कहते हैं “होशियारी झाड़ रही है ।”
इंग्लिश में कहते हैं “it was not worth it”, हिंदी में कहते हैं “भाई बोहोत याद आती है उसकी.”
इंग्लिश में कहते हैं “depression”, हिंदी में कहते हैं “दिल टूट गया है मेरा।”
शब्दों के अर्थ भाषा के अनुसार बदले जा सकते हैं, लेकिन मन की भावनाएँ नहीं ।
मन की भावनाएँ किसी भाषा की मोहताज नहीं होती ।
मन की भावनाएँ सिर्फ़ महसूस की जा सकती है । तो जब भी जीवन में आपको कोई ऐसा मिले, जो बिना कहे हर भाषा में आपके मन को पढ़ ले, तो उसे हमेशा दिल से लगा के रखना ।
वरना अनकही बातें तो बचपन में कभी कभी माँ भी नहीं समझ पाती थी, आज के ज़माने में कौन ही समझेगा ।
आज कि इस दुनिया में, समझने वाले कम और समझाने वाले तीतर ज़्यादा हैं । इसलिए जीवन में कभी कभी कुछ फ़ैसले ऐसे ले लेने चाहिए जिन से आपके दिल की सेहत सलामत रहे , चाहे कोई उन फ़ैसलों को समझे या नहीं समझे ।
सबको समझने का वक्त और हिम्मत जमा करने में , कहीं हाथ से वक्त और जीवन से शख़्स ना खो जाए ।
So true…..i completely agree wid your thoughts …….wonderfully wtitten
LikeLike
Thank you sooooo much Akeela Aunty ♥️♥️♥️
LikeLike
बिल्कुल सही ,🤗🤗👌👌
LikeLike